मध्य प्रदेश से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनावों की तारीखों की घोषणा हो गई है। मध्य प्रदेश की 2 सीटों पर 13 नबंवर को चुनाव होंगे। आज इलेक्शन कमीशन ने इन तारीखों का ऐलान किया है। उपचुनाव की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी हो जाएगी। 25 तारीख को नामांकन करने की अंतिम तारीख है। 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। 13 नवंबर को बुधनी और विजयपुर में वोटिंग होगी। वहीं, 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।
2 सीटों पर होंगे उपचुनाव
बता दें कि जिन 2 सीटों पर उपचुनाव होने है वहां के विधायक अब सांसद बन गए हैं। उन्होंने विधानसभा सीटों से इस्तीफा दे दिया है। बुधनी से शिवराज सिंह चौहान और विजयपुर से रामनिवास रावत के इस्तीफे के बाद दोनों सीटें खाली हुई थी। शिवराज सिंह चौहान विदिशा से सांसद बने हैं वहीं, विजयपुर विधानसभा सीट रामनिवास रावत के कांग्रेस छोड़ने के बाद से खाली है। रावत अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से उनकी उम्मीदवारी तय है।