एमपी में आधी रात में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

मध्य प्रदेश में लंबे समय के इंतजार केबाद सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए। इसमें जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, अपर संचालक और एसडीएम अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। कई जिलों में अधिकारियों को सीईओ जिला पंचायत के साथ-साथ अपर कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। आदेश के अनुसार, 18 आईएएस और 8 एसएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें कुछ अधिकारियों को जिला पंचायत सीईओ नियुक्त किया गया है। वहीं, कुछ अधिकारियों को मंत्रालय और विभागीय पदों से हटाकर सीधे जिलों में जिम्मेदारी दी गई है।

आदेश के अनुसार सतना जिला पंचायत सीईओ संजना जैन को स्थानांतरित कर अपर कलेक्टर मैहर बनाया गया। संस्कृति विभाग के उप सचिव जगदीश कुमार गोमे को सीईओ जिला पंचायत सिंगरौली पदस्थ किया गया। राज्य शिक्षा केंद्र के अपर मिशन संचालक हरसिमरन प्रीत कौर को सीईओ जिला पंचायत कटनी बनाया गया। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की उप सचिव अंजली जोसेफ को सीईओ जिला पंचायत हरदा की जिम्मेदारी मिली।

इसके अलावा सोजान सिंह रावत को नर्मदापुरम से स्थानांतरित कर सीईओ जिला पंचायत ग्वालियर भेजा गया। सृष्टि देशमुख गौड़ा को अपर कलेक्टर खंडवा बनाया गया। निधि सिंह को अपर श्रम आयुक्त नियुक्त किया गया। जिला पंचायत शिवपुरी सीईओ हिमांशु जैन को जिला पंचायत नर्मदापुरम को सीईओ और जबलपुर अपर कलेक्टर सर्जना यादव को जिला पंचायत सीहोर का सीईओ, रीवा की अनुविभागीय अधिकारी वैशाली जैन को रतलाम जिला पंचायत तथा अपर कलेक्टर सीईओ, ग्वालियर डबरा अनुविभागीय अधिकारी दिव्यांशु चौधरी को डिंडारी जिला में अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत का सीईओ, सिंगरौली अनुविभागीय अधिकारी सृजन वर्मा को बुरहानपुर जिला अपर कलेक्टर और जिला पंचायत का सीईओ, शाजापुर अनुविभागीय अधिकारी अर्चना कुमारी को अनूपपुर जिला में अपर कलेक्टर और जिला पंचायत का सीईओ, खंडवा पुनासा के अनुविभागीय अधिकारी शिवम प्रजापति को शहडोल का अपर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है।

शहडोल जिला सहायक कलेक्टर सौम्या आनंद को श्योपुर अपर कलेक्टर तथा जिला पंचायत का सीईओ, मंडला सहायक कलेक्टर आकिप खान को नर्मदापुरम पिपरिया का अनुविभागीय अधिकारी, सिवनी सहायक कलेक्टर पंकज वर्मा को खंडवा पुनासा में अनुविभागीय अधिकारी और बुरहानपुर जिले की अपर कलेक्टर सपना अनुराग जैन को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर की अपर संचालक पदस्थ किया गया है।

इन राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी

शैलेंद्र सिंह सोलंकी को सीईओ जिला पंचायत सीधी
डॉ. इच्छित गढ़पाले को सीईओ जिला पंचायत राजगढ़
विजय राज को सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी,
शैलेंद्र सिंह को सीईओ जिला पंचायत सतना
अनुपमा चौहान को सीईओ जिला पंचायत शाजापुर,
नम: शिवाय अरजरिया को सीईओ जिला पंचायत छतरपुर,
शाश्वत सिंह मीना को सीईओ जिला पंचायत मंडला
अंजली शाह को सीईओ जिला पंचायत सिवनी पदस्थ किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com