एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। एमपीईएसबी की ओर से मेरिट लिस्ट के साथ ही स्कोरकार्ड भी जारी किया गया है। 2nd फेज के लिए कुल 59,438 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से एमपीईएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी हुए हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने एग्जाम में भाग लिया था वे तुरंत ही साइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से स्कोरकार्ड के साथ ही क्वालिफाइड अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
सफल अभ्यर्थी 2nd फेज के लिए क्वालीफाई
मेरिट लिस्ट में दी गई डिटेल के मुताबिक दूसरे फेज के लिए कुल 59,438 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट हुए हैं। मेरिट लिस्ट में इन उम्मीदवारों का एप्लीकेशन नंबर, पर्सेंटेज एवं कैटेगरी दर्ज है।
स्कोरकार्ड एवं मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने का तरीका
एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर आपको हिंदी या अंग्रेजी का चयन करना है।
अब Latest Updates में अगर आपको स्कोरकार्ड डाउनलोड करना है तो First Phase Result – Police Constable Recruitment Test – 2025 पर क्लिक करना है या मेरिट लिस्ट डाउनलोड करनी है तो Eligible Candidates for Second Phase पर क्लिक करना है।
स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं कैप्चा कोड दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें एमपीईएसबी की ओर से परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर से 17 दिसंबर 2025 तक करवाया गया था। एग्जाम दो शिफ्ट में सपन्न हुआ। पहली शिफ्ट के लिए परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:30 तक आयोजित हुई। इस भर्ती के माध्यम से कॉन्स्टेबल के 7500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal