एमपी नीट यूजी मॉप-अप राउंड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी

मध्य प्रदेश डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) ने एमपी नीट यूजी 2025 मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दी है। इस राउंड का उद्देश्य मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में खाली MBBS और BDS सीटों को भरना है।

जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीट नहीं मिली या जो अपनी अलॉटमेंट को अपग्रेड करना चाहते हैं, वे इस मॉप-अप राउंड में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा, नए योग्य उम्मीदवार भी रजिस्ट्रेशन कर सीटों के लिए प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।

काउंसलिंग के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नए उम्मीदवारों के लिए केवल फ्रेश रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता है।

काउंसलिंग की महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रम तिथि

फ्रेश रजिस्ट्रेशन (नए योग्य उम्मीदवारों के लिए) 30 सितंबर – 4 अक्तूबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
संशोधित स्टेट मेरिट लिस्ट और योग्य उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित 7 अक्तूबर 2025
खाली सीटों की स्थिति प्रकाशित 7 अक्तूबर 2025
चॉइस फिलिंग और लॉकिंग (सभी प्रतिभागियों के लिए अनिवार्य) 8 – 9 अक्तूबर 2025
मॉप-अप राउंड अलॉटमेंट रिजल्ट 11 अक्तूबर 2025
निर्धारित कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन के लिए रिपोर्टिंग 12 – 17 अक्तूबर 2025 (शाम 6 बजे तक)

DME ने स्पष्ट किया है कि मॉप-अप राउंड में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है। 8 और 9 अक्टूबर को उम्मीदवार अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का चयन कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com