एमपी: जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड के बाहर मधुमक्खियों का डेरा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

शाजापुर के डॉ भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बच्चा वार्ड के बाहर मधुमक्खी के छत्ते लगे हुए हैं। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। जिले का प्रमुख अस्पताल होने के बावजूद भी इस दिशा में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बच्चों के साथ आने वाले परिजनों को भी मधुमक्खियों का डर बना रहता है। गर्मी का मौसम होने से कभी भी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।

जिला अस्पताल की लापरवाही के कारण बच्चा वार्ड की इमारत पर मधुमक्खियों के छत्ते पनप रहे हैं। नवजात शिशु भी इसी वार्ड में भर्ती रहते हैं। ऐसे में मधुमक्खियों का हमला बड़ी घटना की वजह बन सकता है। ऐसा नहीं है कि अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों को मधुमक्खियों के छत्तों की जानकारी नहीं है। मरीज के परिजनों ने बताया कि कई बार मधुमक्खियां उड़ते हुए वार्ड के अंदर तक प्रवेश कर जाती हैं। मरीजों और उनके परिजन की सुरक्षा का ध्यान भी रखना चाहिए। गनीमत है कि अब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन खतरा तो बना ही रहता है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मनोहर जोशी ने कहा कि मामला आपने हमारे सामने लाया है। जल्द ही मधुमक्खियों के छत्ते हटाने के लिए लोगों को बुलाकर अस्पताल से मधुमक्खियों के छत्ते को हटाया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com