एनपीसीआईएल की ओर से स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी एवं मेंटेनर के 279 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र हैं वे आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार एक बार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की ओर से स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी एवं मेंटेनर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन तिथियों को भी जारी कर दिया है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेने के लिए 22 अगस्त से 11 सितंबर 204 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।
आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से एनपीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट npcil.nic.in पर ही भरा जा सकेगा, अन्य किसी भी माध्यम से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार HSC (10+2) या ISC- साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमैटिक्स विषयों के साथ), SSC (10th) के साथ संबंधित क्षेत्र में आईटीआई किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि को ध्यान में रखकर की जाएगी।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 279 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी (ST/TN) ऑपरेटर के कुल 153 पदों और स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी (ST/TN) मेंटेनर के 126 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आवेदन शुल्क
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। एप्लीकेशन फीस के रूप में उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ एक्स सर्विसमैन/ एनपीसीआईएल में काम कर रहे अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्य कर लें।