छात्रों की सहूलियत के लिए शुरू की गई एनआईआरएफ ( नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क) की इंडिया रैंकिंग-2025 में आईआईटी मद्रास एक बार फिर देश का सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षण संस्थान बना है। उसने लगातार सातवें वर्ष यह जगह बनाई है। वहीं देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों की ओवरआल कैटेगरी में आईआईएससी बेंगलुरु ने दूसरे व आईआईटी बॉम्बे ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। वहीं ओवरआल कैटेगरी के टॉप-10 में छह संस्थान दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के है। इनमें आईआईटी दिल्ली (चौथा स्थान), आईआईटी कानपुर (पांचवां स्थान), आईआईटी रुड़की ( सातवां स्थान), एम्स दिल्ली (आठवां स्थान), जेएनयू ( नौवां स्थान) व बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ( दसवां स्थान) शामिल है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को उच्च शिक्षण संस्थानों की इंडिया रैंकिंग-2025 को घोषित किया। इस बार यह रैंकिंग 17 कैटेगरी में जारी की गई है। इनमें नई कैटेगरी सतत विकास लक्ष्य बनाई गई है। रैंकिंग में इस बार देश के 14163 उच्च शिक्षण संस्थानों से हिस्सा लिया था। इनमें सबसे अधिक 5268 संस्थान अकेले दक्षिण के थे। वहीं इनमें पश्चिम भारत के 4702 संस्थान, उत्तर भारत के 2304 संस्थान और पूर्वी भारत के 1889 संस्थान शामिल थे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआईआरएफ की इंडिया रैंकिंग -2025 को जारी करने के दौरान इनमें उच्च शिक्षण संस्थानों की और भागीदारी को बढ़ाने का सुझाव दिया। साथ ही इसे अगले वर्ष तक 15 हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया। गौरतलब है कि उच्च शिक्षण संस्थानों की इस रैंकिंग के पीछे मुख्य उद्देश्य छात्रों को दाखिले के दौरान किसी भी तरह के भटकाव से बचाना है। साथ ही संस्थानों के बीच एक प्रतिस्पर्धी माहौल बनाना है।