ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की खतरनाक गेंदबाजी के सामने एडिलेड टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे स्टार बल्लेबाज भी इस जोड़ी के सामने टिक न सके. इसका नतीजा यह रहा कि टीम इंडिया की दूसरी पारी केवल 36 रनों पर ही सिमट गई. मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा था कि उन्होंने सभी बल्लेबाजों के लिए प्लान तैयार किया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए चार विकेट लेने वाले कमिंस ने बताया कि पुजारा के लिए टीम का प्लान पूरी तरह तैयार था लेकिन एक और वजह भी थी जिसके कारण वह स्टार बल्लेबाज का विकेट हासिल कर पाए.
भारत की दूसरी पारी में विकेटों के गिरने का सिलसिला कमिंस के साथ हुआ. उन्होंने पहले पृथ्वी शॉ को बोल्ड किया. फिर नाइटवॉचमैन के रूप में आए जसप्रीत बुमराह को पवेलियन भेजा. मैच के दौरान उनकी सबसे बड़ी सफलता रही भारतीय कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का विकेट हासिल करना. उन्होंने पुजारा को खाता भी खोलने का मौका नहीं दिया. पहली पारी में कोहली और पुजारा ने टीम को काफी परेशान किया था.
कमिंस की गेंद पुजारा के बल्ले के किनारे पर लगी थी और टिम पेन कैच लिया था. कमिंस ने पुजारा को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया. टीम की रणनीति के बारे में बात करते हुए कमिंस ने कहा, ‘हमें सबसे ज्यादा मदद विकेट से मिली, हमें लगा पिच में कुछ गति और बाउंस है जिससे हम पुजारा के डिफेंस को तोड़ सकते हैं.
लायन ने भी उनके खिलाफ पहली पारी अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने 160 गेंदे खेली लेकिन सिर्फ 43 रन ही बन सके. हमारी कोशिश थी कि जब वह आउट हो तो स्कोरबोर्ड पर ज्यादा न जोड़ पाए हों.’
27 साल के कमिंस ने अभी तक 31 टेस्ट खेले हैं और 150 विकेट लिए हैं. 23 रन पर छह विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए वह फिर बड़ी चुनौती साबित होंगे.