हॉलीवुड एडल्ट फिल्म जेसिका जेम्स का निधन हो गया है। जेसिका की बॉडी उनके लॉस एंजेलिस स्थित अपार्टमेंट में मिली है। जेसिका 43 साल की थीं। जेसिका का असली नाम जेसिका माइकल रीडिंग था। वह 2002 से एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थीं।

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेसिका के पति ने उन्हें अपार्टमेंट में बेहोश पाया। इसके बाद उनके पति ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया। लॉस एंजेलिस की काउंटी पुलिस उनकी मौत की जांच कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें दौरे पड़ते थे। घर से दवाईयों की एक लिस्ट मिली है।
अपार्टमेंट में मिली डेड बॉडी:
रिपोर्ट्स के मुताबिक जेसिका के पति की पिछले कुछ दिनों से उनसे बात नहीं हुई थी। ऐसे में वह घर जेसिका को देखने गए थे। घर पहुंचे के बाद उन्हें जेसिका की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जेसिका को शाम 4.20 बजे मृत घोषित कर दिया था।
कई फिल्मों में किया था काम:
जेसिका ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी। उस वक्त वह 26 साल की थीं। अपने 17 साल के करियर में जेसिका 230 से ज्यादा एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी है। साल 2005 में जेसिका को हसलर मैग्जीन की तरफ से अवॉर्ड भी मिल चुका है। जेसिका एडल्ट फिल्म के अलावा टीवी सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal