अब आपको अलग-अलग डेबिट और क्रेडिट कार्ड रखना जरूरी नहीं होगा. देश के बड़े सरकारी बैंक यूनियन बैंक ने ऐसा कॉम्बो कार्ड पेश किया है जो डेबिट और क्रेडिट दोनों कार्ड का काम एक साथ करेगा. यूनियन बैंक के 100 साल इसी रविवार को पूरे हुए हैं और इसी उपलक्ष्य में बैंक ने ग्राहकों को 2 इन 1 कार्ड की सर्विस दी है.
क्या है कार्ड की खासियत
इस कार्ड की खासियत ये है कि ये डेबिट कार्ड के लिए रुपे प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है.
इस कार्ड के साथ बैंक ग्राहकों को 24 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मुफ्त दे रहा है और इसके लिए बैंक कोई चार्ज नहीं कर रहा है.
डेबिट कार्ड की कैश लिमिट 1 लाख रुपये है और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बैंक की लिमिट के मुताबिक है.
कैसे करें इस्तेमाल
मिलेगा मुफ्त में पांच लीटर पेट्रोल, जानिए आसान तरीका…
रूपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड और रूपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड के लिए ग्राहकों को दो अलग-अलग पिन जेनरेट करने होंगे. ये उसी फोन नंबर पर जेनरेट किए जा सकेंगे जो बैंक के साथ लिंक्ड है. जब आप दोनों का पिन जेनरेट कर लेंगे तो खरीदारी करते समय जब कार्ड स्वैप करेंगे तो आप पिन के जरिए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.
इस कार्ड से ये फायदा है कि आपको एक ही कार्ड के जरिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिल पाती है और आपको अलग-अलग कार्ड साथ रखने की जरुरत नहीं है. साथ ही आप डेबिट कार्ड से एक लाख रुपये तक का कैश विड्रॉल कर सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal