आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अगले साल जुलाई-अगस्त में जब आप टेलीविजन पर टोक्यो ओलंपिक खेलों का लुत्फ ले रहे होंगे तब ओलंपिक खेलों का जश्न मनाने के लिए विशेष तौर पर लॉन्च किया गया एक सैटेलाइट पृथ्वी का चक्कर लगा रहा होगा.

जापान ने अपने यहां दूसरी बार होने जा रहे ओलंपिक खेलों के जश्न के लिए इस विशेष सैटेलाइट को लॉन्च करने का फैसला किया है. खास बात यह है कि जापान ने इस सैटेलाइट का निर्माण पूरा कर लिया है.
ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब खेलों के महाकुम्भ को समर्पित एक सैटेलाइट धरती का चक्कर लगाता दिखेगा.
वेबसाइट-जापानटुडे डॉट कॉम के मुताबिक ओलंपिक एवं पैरालम्पिक खेलों (टोक्यो 2020) की ‘द टोक्यो ओलंपिक आर्गेनाइजिंग कमिटि’ ने ‘जी सैटेलाइट गो टू स्पेस’ सैटेलाइट का निर्माण पूरा होने की औपचारिक घोषणा कर दी है.
इस मिनिएचर सैटेलाइट के पेलोड में जापान के दो सबसे मशहूर एनिमेटेड साइंस फिक्शन कैरेक्टर्स-‘मोबाइल सूट गुंडम’ और ‘चार्स जाकू’ भी शामिल होंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal