1. एक लड़का स्कूटी पर जा रहा था ..
स्कूटी का टायर भैंस के गोबर के बीच में से
गुज़र गया ,
क़रीब कुछ लडकिया खड़ी थी ..
उन्हों ने तालियां
बजा के कहा :”happy birthday to u …”
लड़का रुका और बोला :”विश करने
से काम नहीं चलेगा ….”
“केक तो खाना ही पड़ेगा.
2. संता के घर उसका विदेशी दोस्त आया और दरवाजे पर नीबू मिर्ची लटके देख चकराया और पूछा
ये क्या है ?
संता – ये एंटी वायरस है। मेड इन इंडिया…!!
बिना हेलमेट वाले लड़के को देख के ट्रैफिक पुलिस वाले
ऐसे खुश हो जाते है,
जैसे अपनी बिन ब्याही बेटी
के लिए दामाद ढूंढ़ लिया हो.
मरीज – डॉक्टर साहेब, ये दवा पूरे शहर में कहीं नही मिल रही है…
डॉक्टर – मिलेगी भी नही, मै दवा लिखना ही भूल गया हूं, ये तो मेरी सिग्नेचर हैे.
3. एक चोर एक घर में घुसा
सब सो रहे थे उसने सबको दवाई सुंघाकर बेहोश कर दिया
तिजोरी तोड़ी देखा सभी नोट 1000 एवं 500 के थे
चोर को बहुत गुस्सा आया
उसने घर के सभी सदस्यों की ऊँगली में स्याही लगा कर चला गया.
4. अंगूरी भाभी : सुनिए भरभूति जी,
लड्डू के भैया ने हमरा बैंक में
खाता खुलवा दिया है.
विभूति : अच्छा भाभी जी कौन सी बैंक में ?
अंगूरी भाभी : “चड्डी फसी” बैंक में.
विभूति बेहोश होते होते बचा,
फिर बोला : भाभी जी… वो “चड्डी फसी” बैंक नहीं,
“एच डि ऍफ़ सी” बैंक होता है.
अंगूरी भाभी : सही पकडे है.