एक युवा जोड़ा खेतों में बनी पगडंडी पर चल रहा था.
थोड़ा आगे चलकर रास्ता काफी खुला था तो साथ-साथ में चल पड़े.
लड़की ने लड़के की तरफ देखा और कहा,
“क्या तुम मेरा हाथ पकड़ना चाहते हो?”

लड़के ने कहा, “पर तुम्हें कैसे पता चला?”
लड़की ने कहा, “तुम्हारी आँखों में देखकर.”
लड़के ने लड़की का हाथ पकड़ा और दोनों आगे चल पड़े.
थोड़ा चलने के बाद लड़की ने लड़के से पूछा,
“क्या तुम्हारा किस करने का मन कर रहा है?”
लड़के ने फिर से पूछा, “तुम्हें कैसे पता चला?”
लड़की ने कहा, “तुम्हारी आँखों में देखकर.”
जैसे ही वे दोनों थोड़ा आगे गए वहां काफी लम्बी घास थी…
वे दोनों बैठ गए लड़के ने लड़की को किस किया, फिर वे और आगे चल पड़े.
आगे चलकर लड़की ने लड़के से पूछा,
“क्या तुम्हारा मेरे साथ सब कुछ करने का मन कर रहा है.”
लड़के ने कहा, “तुम्हें कैसे पता चला मेरी आँखों में देखकर न?”
लड़की ने कहा, “नही BSDK तेरे पजामे में बने तम्बू को देखकर.”
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
