एक युवक ने शादीशुदा महिला संग किया दुष्कर्म और फिर सिगरेट से…

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की राजपुर पुलिस ने एक महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म कर उसे सिगरेट से दागने के आरोप में आज एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दायर कर लिया है.

राजपुर थाना पुलिस ने कहा कि ”19 वर्षीय विवाहिता के बताने के बाद आज आरोपी के विरुद्ध अपहरण दुष्कर्म व प्रताड़ना की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जा चुका है.”

इस मामले में मिली शिकायत के अनुसार ”आरोपी ने उसे बस में राजपुर से जुलवानिया लौटने के दौरान गत 25 सितंबर को पति, पिता व भाई को जान से मार देने की धमकी देकर डरा दिया था और उसी के बाद महाराष्ट्र व गुजरात के विभिन्न स्थानों पर ले जाकर उसके साथ कई बार रेप किया.

आरोपी ने उसके शरीर पर जलती सिगरेट से दागा भी था और इसी के साथ इस मामले में विवाहिता कल राजपुर थाना क्षेत्र के पलसूद मार्ग स्थित नरावला फाटे पर हाथ मुंह तथा पैर बंधी स्थिति में मिली थी.”

वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि ”उसे कल राजपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराने के बाद जिला अस्पताल भेजा गया था जहां वह कल कथन देने की स्थिति में नहीं थी.” वैसे आजकल ऐसे अपराध के किस्से लगातार सामने आ रहे हैं जो हैरान कर देने वाले हैं और उनके कारण किसी के मन भी खौफ पैदा हो रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com