भारतीय बैडमिंटन महिला खिलाड़ी साईना नेहवाल ने शादी करने का फैसला कर लिया है। साईना भारतीय बैडमिंटन टीम की शानदार खिलाड़ी हैं और उन्हौंने भारत को ओलंपिक सहित कई गेम्स में पदक दिलाए हैं। लेकिन अब साईना नेहवाल विवाह बंधन में बंधने जा रही है। उन्हौंने बैडमिंटन खिलाड़ी पी.कश्यप पर अपना दिल हारा है। 

इनसे करेंगी शादी:
साईना के बायॅफ्रेंड पी.कश्यप से साईना नेहवाल की शादी इस साल के अंत में होगी। यहां बता दें कि साईना पहले से ही कश्यप को जानती पहचानती थी और बीते कई दिनों से ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
जानें कब होगी शादी:
वहीं एक इंग्लिश अखबार के अनुसार साईना साल के अंत में 16 दिसंबर तक विवाह सूत्र में बंध सकती हैं और फिर इसके बाद 21 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित किया जायेगा। जानकारी के अनुसार साईना के विवाह में कई सिने स्टार और खिलाड़ी शिरकत कर सकते है। पी.कश्यप भारतीय बैडमिंटन गेम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं, उन्हौंने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal