एक बार फिर रिंग में उतरेंगे 53 वर्षीय दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने टायसन का हौसला बढाया

दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन एक बार फिर रिंग में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। करीब 15 साल बाद टायसन एक चैरिटी मुकाबले के लिए रिंग में उतरेंगे। 53 वर्षीय टायसन की इस वापसी पर दुनियाभर से प्रतिक्रिया आ रही हैं। ताजा मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने टायसन के लिए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बता दें कि टायसन ने पिछले दिनों मुकाबले के लिए अपनी तैयारी का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था। केवल 6 सेकंड के इस वीडियो में टायसन अपने पुराने रंग में ही नजर आ रहे हैं और उनकी तैयारियों से दिख रहा है कि वे आज भी उतने ही खतरनाक और बैड बॉय हैं, जितने की पहले हुआ करते थे। बता दें कि टायसन बॉक्सिंग की दुनिया का बैड बॉय कहे जाते हैं और 80 और 90 के दशक में उन्होंने बॉक्सिंग की दुनिया पर एकतरफा राज किया था।

बहरहाल टायसन के इस वीडियो पर कई फैंस ने प्रतिक्रिया दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी टायसन के इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा- Keep Punching Mike (पंच जमाते रहो माइक)। जाहिर है टायसन की वापसी से उनके फैंस काफी खुश हैं। उनका मानना है कि टायसन को खेल छोड़ना नहीं चाहिए।

बता दें कि टायसन ने रिंग में अपनी वापसी की घोषणा की और उसके बाद अपनी तैयारियों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा – मैं जिंदगी भर के लिए बैड बॉय हूं। लेकिन मैं चैरिटी मैच खेलकर लोगों की मदद करना चाहता हूं।

इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर बातचीत में ये बताया कि वे काफी फिट हैं और मुकाबले के लिए तैयार हैं। अपनी तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा- काफी समय से वर्कआउट कर रहा हूं और रिंग में उतरने के लिए तैयार हूं। मुझे लगता है कि मैं बॉक्स में जाकर कुछ प्रदर्शनी मैच खेलूंगा और अच्छे शेप में आ जाउंगा। बहरहाल इस वीडियो में वे ट्रेनिंग करचे हुए अपने ट्रेनर को नॉकआउट करते दिखे रहे हैं।

टायसन का करियर 20 सालों का रहा और वर्ष 2005 में उन्होंने बॉक्सिंग को अलविदा कहा। इस हैवीवेट चैंपियन ने अपने करियर में 50 बाउट खेली और 44 में जीत हासिल की।

1986 में वे 20 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के चैंपियन बने थे। तब उनका नाम आयरन मैन पड़ा था। इसके अलावा उन्होंने सबसे कम उम्र में WBA और IBF का टाइटल भी जीता। 2005 में आयरलैंड के केविन मैक्ब्राइड से पराजय के बाद टायसन ने रिंग से संन्यास ले लिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com