बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा और खूबसूरती की मिसाल रेखा जल्द ही छोटे पर्दे पर एक रिएलिटी शो में नजर आएंगी। इस शो में रेखा अपनी ही फिल्म के एक यादगार गाने पर ना केवल डांस करेंगी, बल्कि वह गाना गाती हुई भी नजर आएंगी।
वैसे यह पहली बार नहीं है जब रेखा किसी रिएलिटी शो में डांस करने वाली हैं। वह अक्सर टीवी शोज में बतौर स्पेशल जज बनकर कंटेस्टेंट के साथ डांस और मस्ती करते हुए नजर आती हैं। अब इसी कड़ी में रेखा एक बार फिर कलर्स पर आने वाले शो ‘राइजिंग स्टार 2’ में दिखेंगी।
शो में रेखा अपनी ही फिल्म ‘उमराव जान’ के गाने ‘इन आंखों की मस्ती’ पर अपना जादू बिखेरेंगी। अपनी अदाओं से शमा बांध देने वाली रेखा का यह अंदाज तो हर कोई देखना चाहेगा। वैसे तो कई बार रेखा अपने इस यादगार गाने पर परफॉर्मेंस दे चुकी हैं एक बार फिर उन्हें इस गाने पर थिरकते हुए देखना वाकई दिल को छू लेने वाला होगा। इस बारे में जब रेखा से बात हुई तो वह अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए बेहद उत्साहित नजर आईं।
कुछ दिनों पहले रेखा ने अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या रॉय को एक इमोशनल खत लिखा। इस खत में उन्होंने ऐश्वर्या राय के लिए अपना प्यार जाहिर किया है। रेखा ने इस चिट्ठी की शुरुआत ‘मेरी ऐश’ से की। रेखा और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच एक खूबसूरत सा रिश्ता है और दोनों को कई खास मौकों पर एक साथ देखा गया है।
रेखा ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘तुमने हर रोल को बखूबी निभाया है तुम्हारे जैसी महिला उस नदी की तरह होती है जो बगैर किसी बनावट के आगे बढ़ते रहना चाहती है। वह अपनी मंजिल पर इस इरादे के साथ पहुंचती है कि वह अपनी पहचान खोने नहीं देगी।’ बता दें कि रेखा को ऐश्वर्या राय ‘मां’ कहकर पुकारती हैं।