1. एक बार एक बॉयफ्रेंड ने सोचा कि अपनी गर्लफ्रेंड से विवाह का प्रस्ताव कुछ नए अंदाज में पेश किया जाए.
अगले दिन उसने गर्लफ्रेंड से मुलाकात की और कहा,
“डार्लिंग, अगर तुम बुरा न मानो तो मैं स्वयं को तुम्हें भेंट करना चाहता हूं.”
बुरा-सा मुंह बनाकर गर्लफ्रेंड ने जवाब दिया,
“मुझे घटिया तोहफे लेने की आदत नहीं हैं.”

2. वकील (मुजरिम के दोस्त से) : जब अपराधी ने चाकू मारा था उस समय तुम कहां थे?
दोस्त : जी, उस समय मैं दस-पंद्रह कदम दूर था.
वकील : क्या तुमने वो फासला अपने कदमों से नापा था?
दोस्त : जी हां!
वकील : ऐसा करने की तुम्हें क्या जरूरत थी?
दोस्त : क्योंकि, मुझे मालूम था की किसी दिन कोई मूर्ख मुझसे यह प्रश्न पूछेगा.
3. एक गरीब लड़के को अमीर लड़की पसंद आ गई. वह लड़की भी उस लड़के को बहुत पसंद करती थी.
एक दिन जब वह लड़की पास के बगीचे में बैठी थी,
तो लड़का उसके नजदीक पहुंचा और बोला – यार, तुम बहुत अमीर हो?
लड़की बोली : हां..! तुम्हें पता है, मेरे पिता के पास करोड़ों रुपए है.
लड़का : क्या तुम मुझसे शादी करोगी? मैं प्यार करता हूं.
लड़की बोली : नहीं.
लड़का : मुझे पता था, तुम यही जवाब दोगी.
लड़की : जब पता था तो फिर क्यों पूछा?
लड़का बोला : इसीलिए की जब आदमी करोड़ों रुपया गंवा देता है, तो उसे कैसा महसूस होता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal