अभिनेत्री सोफिया हयात हाल ही में व्लाद स्टेनेसकाऊ के साथ अपने रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियों में रही थी. अक्सर ही अपनी बोल्डनेस और बयानों को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली सोफिया ने सोशल मीडिया पर एक शख्स के साथ हुई चैट के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. इसी चैट को लेकर सोफिया इस बार चर्चाओं में आ गईं हैं. सोफिया के साथ हुई इस चैट के बारे में जानने के बाद हर कोई हौरान है.
सोशल मीडिया पर बेहूदा बातें करने आबिद हुसैन नाम के एक शख्स ने सोफिया से पूछा…
“क्या आप मुझे बताएंगी कि एक रात का कितना लेती हैं.” सोफिया ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘इन्होंने बहुत सभ्य तरीके से पूछा.’ शख्स के इस सवाल पर सोफिया को गुस्सा आना लाजमी है. सोफिया ने जवाब देते हुए लिखा, “पहले अपनी मां से पूछो…फिर अपनी बहन से… फिर अपनी पत्नी से… वो बताएंगी तुम्हें एक रात के रेट.”
ये भी पढ़े:ये खबर सिर्फ आपके लिए- पी लेते हैं खली पेट पानी तो हो जाए सावधान…
सोफिया के जवाब में उस शख्स ने लिखा, “लेकिन वो आपकी तरह अपना शरीर नहीं दिखाती हैं….
इस पर सोफिया ने कहा, “जब तुम पैदा हुए थे तब तुम्हारी मां ने शरीर और और टांगे फैलाई थीं. तभी तुम्हारा जन्म हुआ था. जरुरत है तुम्हे अपनी सोच साफ करने की… रमजान का मतलब तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal