बॉलीवुड में हर तरह की फिल्म देखने को मिलती है लेकिन फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद ही थिएटर में देखा जाता है। मगर इनमें से कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जिन्हें भारत में प्रतिबंधित कर दिया है। बहरहाल, इन 7 बोल्ड फिल्मों को आप यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं। आइए जानते हैं कौनसी हैं ये 7 फिल्म।
अनफ्रीडम
इस कड़ी में पहली फिल्म आती है ‘अनफ्रीडम’। बता दें कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर इसलिए रोक लगा रखी है क्योंकि यह फिल्म दो लड़कियों के संबंधो पर आधारित फिल्म है। फिल्म में इतने संवेदनशील सीन्स हैं कि यह परिवार में बैठकर नहीं देखी जा सकती। लेकिन आप इस फिल्म को यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं। यह फिल्म 2015 में मई के महीने में रिलीज होनी थी। इस फिल्म को राज अमित कुमार ने डायरे्क्ट किया था।
द पेंटेड हाउस
द पेंटेड हाउस फ़िल्म में कुछ ऐसे सीन थे जो सेंसरबोर्ड को आपत्ति जनक लगे जिस वजह से निर्देशक और सेंसरबोर्ड के बीच विवाद हो गया था, दोस्तों इसी विवाद के चलते सेंसरबोर्ड ने फ़िल्म को भारत मे बैन कर दिया था मगर यह फ़िल्म यूट्यूब पर देखी जा सकती है, यूट्यूब पर ये फ़िल्म टाइपराइटर के नाम से मौजूद है।
कामसूत्र 3D
कामसूत्र 3D को रूपेश पोल ने डाइरेक्ट किया था, फ़िल्म को रूपेश पॉल ने ही लिखा था, इस फ़िल्म में पहले शर्लीन चोपड़ा ने काम किया था और फ़िल्म के ट्रीज़र में भी शर्लिन को दिखाया गया था। शर्लिन चोपड़ा और डाइरेक्टर के बीच विवाद होने के बाद शर्लिन को फ़िल्म से बाहर कर दिया था। कामसूत्र 3D भी कुछ सीन्स की वजह से भारत मे बैन है, मगर फ़िल्म छोटे छोटे हिस्सो में यूट्यूब पर मौजूद है।
बेंडिट क्वीन
फिल्म बैंडिट क्वीन की चर्चा तो आज भी पूरे बॉलीवुड में है। यह फिल्म एक ऐसी औरत की कहानी पर आधारित है जिसकी समाज के कई लोगों ने आबरू लूटी और इस हादसे के बाद वह महिला फूलन देवी के रूप में चंबल घाटी में डाकू बनकर अपना बदला लेने लगी थी। हालाँकि ये फिल्म रिलीज नही हो पाई लेकिन यह फिल्म आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal