रिलायंस जियो के आने के बाद से भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की शकल ही बदल गयी है. जियो ने अन्य दूरसंचार कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल से लेकर, आईडिया और वोडाफ़ोन जैसी कम्पनियाँ भी जियो के आने के बाद से खुद को सँभालने में जुटी हुई है. दरअसल ने कंपनी ने कुछ ऐसे डाटा और कालिंग प्लान पेश किए है जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किए जा रहा है. और ये अन्य कंपनी के रिचार्ज प्लान के मुकाबले भी काफी कम है. आज हम आपको जियो के कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे है. ये सभी रिचार्ज प्लान 600रु से कम कीमत के साथ आते है.
जियो 149रु वाला प्लान: इसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा के साथ देशभर में असीमित कॉल, फ्री रोमिंग व रोजाना 100 एसएमएस दिए जा रहे है. ये प्लान 28 दिनों वैधता के साथ आता है.
Jio 299 रुपये वाला प्लान: इस प्लान के तहत 28 दिनों के लिए 84 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसमें प्रतिदिन 3 जीबी डाटा मिलता है. साथ ही Jio मुफ्त कॉल, एसएमएस संदेश भी मिल रहे है.
Jio का 349 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में 70 दिन के लिए प्रतिदिन 1.5GB डाटा,असीमित कॉल, फ्री रोमिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ Jio ऐप ऐक्सेस भी मुफ्त है.
जियो का 398रु वाला प्लान: इस प्लान के तहत रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है. 70दिनों की वैधता के साथ आने वाले इस पैक में फ्री काल, प्रतिदिन 100 sms और रोमिन भी मुफ्त दी जा रही है.
509रु वाले प्लान में रोज 4GB डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान की वैधता 28दिनों की है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal