एक दिसंबर से उत्तराखंड के इन केंद्रों पर होंगी परीक्षाएं

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसंबर 2023 की सत्रांत परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी और आगामी नौ जनवरी तक चलेगी। हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। किसी कारण से जिनके पास हॉल टिकट नहीं होगा उन्हें भी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश मिल सकेगा।

छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट या सीधे लिंक hall_ticket.ignou.ac.in/HALLticketdec23//ignouhallticketdec2023.aspx से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

इन परीक्षा केंद्रों में कुल 48544 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थियों के पास हॉल टिकट न होने पर तभी प्रवेश दें जब सूची और उपस्थिति पत्रक में उनके नाम मौजूद हों।

इसके साथ ही परीक्षार्थियों के पास विश्वविद्यालय, सरकार की ओर से जारी वैध फोटो पहचान पत्र होना चाहिए। परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन और किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं है।

ये परीक्षा केंद्र रहेंगे

देहरादून में कुल चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाक पत्थर और गवर्नमेंट पीजी कॉलेज माल देवता के नाम शामिल हैं। देहरादून जिला में भी परीक्षा केंद्र स्थापित हैं। देहरादून के अलावा उत्तरकाशी, अगस्त्यमुनि, गोपेश्वर, श्रीनगर, कोटद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com