असम में मंगलवार को कोरोना वायरस (COVID-19) के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए। इस दौरान 614 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही यहां कोरोना के 8000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 12 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिंमत बिस्वा सरमा ने इसकी जानकारी दी। राज्य में 8,407 मामले सामने आ गए हैं। बता दें कि कामरूप (मेट्रो) जिले के अंतर्गत आने वाला गुवाहाटी शहर में 28 जून मध्यरात्रि से 14 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू है, यहां अब तक 1,767 मामले सामने आ गए हैं। इससे पहले 21 जून को एक दिन में सबसे ज्यादा 331 मामले सामने आए थे।

राज्य में कुल 8,407 मामलों में से 2,745 एक्टिव केस
उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 8,407 मामलों में से 2,745 एक्टिव केस हैं। 5,647 लोग ठीक हो गए हैं, 12 लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग राज्य से बाहर चले गए हैं। राज्य में अब तक 4,12,214 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। सरमा ने अपने डिप्टी मिनिस्टर पीजूश हजारिका और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों समेत राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नरों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की और उन्हें लोगों से कड़ाई के साथ सभी नियमों का पालन कराने का निर्देश दिया। इस बीच, पतंजलि योगपीठ में 250 बेड का कोरोना अस्पताल, गुवाहाटी के पास मिर्जा में मंगलवार से चालू हो गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal