1. एक दिन पति अपनी पत्नी को मेले में धुमाने ले गया.
मेले में एक चित्रकार उसके पास आया और बोला…
“सर, मैडम की तस्वीर बनवा लिजिये. ऐसी तस्वीर बनाऊँगा जो बोल उठेगी.”
पति : नहीं बनवानी साले, पहले से ही इतना बोलती है,
उपर से तस्वीर भी बोलेगी तो कहां जाऊंगा मैं.

2. Wife : जब मैं शादी हो कर यहां आई थी तो घर में बहुत मच्छर थे…
अब बिलकुल मच्छर नही हैं……एसा क्यों?
Husband : हमरी शादी होने के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया कि…
अब तो परमानेंट खून पीने वाली आ गयी है…हमारे लिए तो बचेगा ही नहीं.
3. कल एक पत्नी ने अपने पति को ये कहकर चुप करा दिया …..
ज़्यादा होशियार मत बनो.
जितना दिमाग तुम्हारे पास है उतना तो मेरा हमेशा ख़राब रहता है.

4. स्त्री की तारीफ कीजिए ….
उसमें कोई शक नहीं है …..
क्योंकि…
वह खुद का घर छोड़कर आती है…..
पर
कभी पुरुष के लिए भी दो शब्द बोला करो,
जो अंजान स्त्री को खुद का घर सौंप देता है….
बेचारा
5. पत्नी ने सुबह उठते ही अपने पति को पंखे से रस्सी बांधते
देखा, तो घबराकर पूछा,
“यह आप क्या कर रहे हो जी…?”
पति ने दुखी स्वर में कहा,
“मैं तेरी रोज़-रोज़ की नए कपड़े दिलाने की फरमाइशों से तंग आ गया हूं,
इसलिए खुदकुशी करने जा रहा हूं…”
पत्नी ने दहाड़ें मार-मारकर रोना शुरू कर दिया, और बोली,
“एक सफेद सूट तो दिलवा दो, वरना तेरहवीं पर क्या पहनूंगी…?
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal