जिले के थाना ऊंचेहरा के खूझा गांव के रघुवंशी टोला में शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे अचानक आग लगने से दो घरों की गृहस्ती जलकर खाक हो गई। घटना में रामबिहारी दाहिया पिता गिरधर दाहिया की 5 नग बकरियां, दो बकरे और 3 गाय की जलकर मौत हो गई। साथ ही गृहस्ती का अनाज सहित घर में रखा सामान भी जल गया।जिले के थाना ऊंचेहरा के खूझा गांव के रघुवंशी टोला में शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे अचानक आग लगने से दो घरों की गृहस्ती जलकर खाक हो गई। घटना में रामबिहारी दाहिया पिता गिरधर दाहिया की 5 नग बकरियां, दो बकरे और 3 गाय की जलकर मौत हो गई। साथ ही गृहस्ती का अनाज सहित घर में रखा सामान भी जल गया।  ललन दाहिया पिता गया दाहिया के घर मे रखे 4000 रुपए नगद, चांदी की पायल, सोने का गले की माला एवं अनाज जल कर खाक हुआ। ग्रामीणों ने कई मर्तबा 100 नंबर में फोन लगाया तो किसी ने नहीं उठाया, लेकिन फोन नहीं उठा। तत्काल ग्रामीणों ने जनपद उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह को फोन लगाया और थाना प्रभारी राजेश शर्मा स्वयं खूझा गांव पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रामबिहारी उर्फ मुन्ना स्वयं आग की लपटों से झुलस गए, साथ ही लनन ने भी ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जल संकट की वजह से वह नाकामयाब रहे।

ललन दाहिया पिता गया दाहिया के घर मे रखे 4000 रुपए नगद, चांदी की पायल, सोने का गले की माला एवं अनाज जल कर खाक हुआ। ग्रामीणों ने कई मर्तबा 100 नंबर में फोन लगाया तो किसी ने नहीं उठाया, लेकिन फोन नहीं उठा। तत्काल ग्रामीणों ने जनपद उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह को फोन लगाया और थाना प्रभारी राजेश शर्मा स्वयं खूझा गांव पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रामबिहारी उर्फ मुन्ना स्वयं आग की लपटों से झुलस गए, साथ ही लनन ने भी ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जल संकट की वजह से वह नाकामयाब रहे।