पश्चिम उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार को हुई हिंसा के आरोपियों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने पकड़ना शुरू कर दिया है. अभी तक 3 गिरफ्तारी की जा चुकी है और कई की तलाश जारी है. बुलंदशहर में सोमवार को क्या हुआ, इसको लेकर कई पहलू सामने आए हैं. घटना वाली जगह पर ही चाय की दुकान चलाने वाले रामपाल सिंह ने इस बर्बर हिंसा की पूरी कहानी को बयां किया.
‘आजतक’ संवाददाता निशांत चतुर्वेदी से बात करते हुए रामपाल सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने अवशेष लाकर ट्रॉली में रखे, तभी भीड़ आई और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. जिसके बाद पुलिस चौकी पर हमला कर दिया.
उन्होंने बताया कि पुलिस वाले इस दौरान भागते हुए काफी आगे चले गए. उन्होंने बताया कि करीब हजारों की संख्या में लोग 1 घंटे तक यहां उपद्रव मचाते रहे.