एक आदमी चिल्ला रहा था, “प्रधानमंत्री बेवकूफ है”

1. एक आदमी चिल्ला रहा था…

“प्रधानमंत्री बेवकूफ है” पुलिस वाले ने एक थप्पड मारा और बोला,
“चल थाने पी.एम. का अपमान करता है.”

आदमी बोला, “मैँने जापान के पी.एम. के लिये कहा था.”
पुलिस वाले ने दो थप्पड जमाए और कहा,

“बेवकूफ बनाता है ? हमे क्या पता नही कि कौन सा प्रधानमन्त्री बेवकूफ है.”

2. बांहों में बांहें, आंखों में आंखें, सांसों में सांसें.
जब पन्नूजी वहां से निकले, तो उनसे देखा नहीं गया.

बोल ही पड़े : देखिए आप लोग ऐसे “घुल-मिलकर’ बैठे हैं.
 कहिए तो यहां घूमने वाले बच्चों पर क्या असर पड़ेगा.”

प्रेमी महोदय बोले : डोंट वरी सर…हम लोग पति-पत्नी हैं.
पन्नूजी बोले : तो फिर घर में जाइए ना.

प्रेमिका जी बोलीं : लेकिन वहां इस तरह बैठने पर
इनकी पत्नी और मेरे पति पर क्या असर पड़ेगा?

 

3. फोरम का एक सदस्य खाली बैठा था.
एक दोस्त आया और पुछा : ये क्या कर रहा है?
सदस्य : बदला ले रहा हूँ.
दोस्त : कैसे ?
सदस्य : वक्त ने मुझे बर्बाद किया, अब मै वक्त को बर्बाद कर रहा हुँ.

 

4. डाक्टर : तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है.
संता पहले तो बहुत रोया. फिर आंसूं पोंछते हुए पूछा : कितने नम्बर से?

 

5. मालकिन (नौकरानी से) : क्या हुआ तुम तीन दिन से काम पर नहीं आई.
नौकरानी : मैंने फेसबुक पर अपडेट तो किया था, कि मैं गांव जा रही हूं,
आपके पति ने कमेंट भी दिया था…मिस यू.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com