फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस शम्मी का लंबी बीमारी की चलते मंगलवार को निधन हो गया था। शम्मी 87 साल की थीं। शम्मी ने इंडस्ट्री में रहकर 200 से ज्यादा फिल्में की। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजली भी दी थी। मंगलवार को शम्मी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। शम्मी के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां पहुंची। पूरा बॉलीवुड उन्हें शम्मी आंटी कहकर बुलाता था।
बोमन ईरानी, आशा पारेख, फराह खान और फरीदा जलाल जैसी बड़ी हस्तियों ने पहुंचकर शम्मी के आखिरी दर्शन किए। मंगलवार को बिग बी ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘दुख की बात है, धीरे-धीरे सब चले जा रहे हैं।’
बिग बी के अलावा संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने ट्वीट किया, ‘शम्मी आंटी मेरे लिए एक बहुत अच्छी अदाकारा थीं। वो मेरी मां की बहुत अच्छी दोस्त थीं और हम सब उन्हें बहुत प्यार करते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनकी हंसी स्वर्ग में भी गूंजती रहे।’शम्मी ने फिल्म ‘कुली नंबर 1’ ‘खुदा गवाह’, ‘हम’, ‘अर्थ’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘शिरिन फरहाद की तो निकल पड़ी’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘देख भाई देख’ में भी उनका अहम रोल था।
बता दें कि पारसी परिवार में जन्मीं शम्मी का असली नाम नरगिस रबादी था। शम्मी ने फिल्म निर्माता- निर्देशक सुल्तान अहमद से शादी की थी लेकिन सात साल साथ रहने के बाद उन्होंने तलाक ले लिया। शम्मी एक्ट्रेस नरगिस की खास दोस्त भी थीं।