ऋषि कपूर ने किया खुलासा, क्यों लिखी ऑटोबॉयाग्रफी

rishi_587ce08482abdवेटरन एक्टर ऋषि कपूर की आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला ऋषि कपूर अन्सेंसर्ड’ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। अब ऋषि कपूर ने आत्मकथा लिखने का कारण बताया है। ऋषि कपूर ने बताया कि ऑटोबॉयाग्रफी लिखने की मुख्य कारण लोगों के दिमाग में बैठे एक भ्रम को तोड़ना था।

वे आगे कहते है कि लोग बार-बार यह सवाल उठाते हैं कि फिल्मी परिवार के बच्चों को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च, रिलीज और बाद में स्टारडम ईज़िली मिल जाता हैं। मैंने लोगो के इसी भ्रम को तोड़ने की बड़ी कोशिश की हैं। किताब में बताया है कि लोगों की यह सोच बिलकुल गलत है। 

ऋषि कहते है कि पहली फिल्म के बाद अगली फिल्म के लिए खूब मेहनत करना पड़ता है। वे आगे बताते है कि यह जरूर है कि फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से स्टारसंस की फिल्में आसानी से रिलीज हो जाती हैं। साथ ही दर्शक अपने सितारों के बेटे या बेटी को देखना चाहते हैं तो ओपनिंग भी अच्छी खासी मिल जाती है लेकिन इसके बाद शुरू होता है उनका असली स्ट्रगल। 

बता दें, ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबॉयाग्रफी में अपनी जिंदगी के लगभग सभी पहलुओं को शामिल करने का दावा किया है।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com