‘उसने एक रात इंतजार किया,’ शतक की जल्दबाजी पर पूर्व भारतीय कप्तान की दो टूक,पंत-राहुल की कर दी आलोचना

इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान अपनी अंगुली में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत ने बेहद दर्द के साथ बल्लेबाजी की। इस तकलीफ के बावजूद, उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया और बेन स्टोक्स की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

लंच के करीब आते ही ऐसा लग रहा था कि वह राहुल के साथ पारी जारी रखेंगे। हालांकि, शोएब बशीर की गेंद पर जल्दबाजी में लिया गया एक रन महंगा साबित हुआ। पंत का विकेट हासिल करने के बाद ही लंच की घोषणा कर दी गई। दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने वापसी कर ली।

हिचकिचाए थे पंत
रन लेने के निर्णय पर कुंबले ने कहा, मुझे लगता है कि शुरुआत में ऋषभ पंत ने कॉल किया और फिर यह सोचकर हिचकिचाए कि कोई रन नहीं है। जब केएल क्रीज से बाहर निकल आए थे तो ऋषभ पंत को रन लेना पड़ा। यह निश्चित रूप से अनावश्यक था, क्योंकि आप अगली तीन गेंद को रोक सकते थे, लंच पर जा सकते थे और फिर जो करना था कर सकते थे।

‘इसकी जरूरत नहीं थी’
अनिल कुंबले ने आगे कहा, इसकी जरूरत नहीं थी। जो रूट को एक रात इंतजार करना पड़ा। वह 99 रन पर थे उन्हें अगले दिन वापसी करनी पड़ी। उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, यह एक शानदार साझेदारी थी। इससे इंग्लैंड को दूसरे सत्र में जाने से पहले थोड़ा आत्मविश्वास मिला।

दो विकेट लेकर इंग्लैंड ने की वापसी
बता दें कि लंच से पहले ऋषभ पंत 112 गेंद पर 74 रन बनाकर आउट हुए। लंच ब्रेक केएल राहुल ने अपना शतक पूरा किया। हालांकि, ऐतिहासिक पारी खेलने के तुरंत बाद ही राहुल शोएब बशीर का शिकार बन गए और 100 रन बनाकर आउट। इन दो विकेटों की मदद से इंग्लैंड ने खेल में वापसी की और भारत क 387 रन पर समेट दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com