अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल एक बार फिर फंस गए हैं। इस बार तो उनकी जुबान ऐसी फिसली कि पूरी दुनिया के सामने ही अपनी बेइज्जती करा बैठे। मजे की बात है कि अकमल से जुड़ा पूरा वाकया सोशल मीडिया पर छा गया है।
दरअसल, आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुआ पाकिस्तान सुपर लीग अपने आखिरी पड़ाव पर है। मगर सुरक्षागत कारणों के वजह से इसके अधिकांश मैच यूएई में होते हैं, जबकि आखिरी के कुछ मैच पाकिस्तान में भी होने लगे हैं।
इस लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर की ओर से खेलने वाले 28 वर्षीय उमर अकमल एक वीडियो में PSL की जगह IPL बोल गए, हालांकि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने उस चूक को तुरंत सुधार भी लिया, लेकिन उनकी यह गलती सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
उस वीडियो में अकमल कहते हुए सुने गए, ‘जाहिर सी बात है क्वेटा की टीम कराची आई है और हम अपने होम ग्राउंड में खेल रहे हैं और क्राउड जितना भी सपोर्ट करेगा हर टीम को, हमारी टीम उतना अच्छा परफॉर्म करेगी और सब टीम को अगर क्राउड इसी तरह सपोर्ट करता रहेगा तो इंशा अल्लाह… वो टाइम दूर नहीं कि अगला IPL… सॉरी PSL यहां पर होगा।’
Umar Akmal "the next IPL will be in Pakistan" 😀 #Cricket pic.twitter.com/6w58PbXakn
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) March 10, 2019