नई दिल्ली: कल यानी 5 अगस्त को होने वाले उप राष्ट्रपति चुनाव के पूर्व आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अर्थात एनडीए सांसदों को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री की ओर से भोज का भी आयोजन किया जाएगा.
अब देशद्रोहियों की सारी प्रॉपर्टी होगी जब्त, गिलानी की संपत्ति की कीमत लगभग 150 करोड़…
इस सम्बोधन के बारे में पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस मौके पर राजग गठबंधन के 81 राज्यसभा और 337 लोकसभा सांसदों के अलावा एआईएडीएमके, वायएसआर कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसद भी मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री की ओर से एक भोज भी आयोजित किया जाएगा. जिसके लिए दक्षिण भारतीय व्यंजनों समेत 21 व्यंजनों की सूची तैयार की गई है.
उल्लेखनीय है कि उप राष्ट्रपति का चुनाव कल शनिवार को होगा.राजग की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी से मुकाबला करेंगे. अब देखना यह है कि इस चुनाव में जीत किसे हासिल होती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal