रायबरेली एक्सीडेंट कांड के आरोपित ट्रक चालक आशीष कुमार और क्लीनर मोहन श्रीवास का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। दोनों आरोपितों की ब्रेन मैपिंग कराने के साथ ही फिंगर प्रिंट भी लिए जाएंगे।

शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई के डिप्टी एसपी विवेचक राम सिंह की अर्जी पर यह आदेश सीबीआई कोर्ट के प्रभारी विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सुब्रत पाठक ने आदेश दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने आरोपित चालक और क्लीनर की पुलिस रिमांड 14 अगस्त तक बढ़ा दी है। सुनवाई के दौरान दोनों आरोपित न्यायलय में मौजूद थे।
रायबरेली में हुई दुर्घटना के बाद उन्नाव के माखी का बहुचर्चित दुष्कर्म कांड एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपित भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर फिर गंभीर आरोप लग रहे हैं।
यूपी पुलिस भी रायबरेली में हुए हादसे की तह तक पहुंचने के लिए एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) के विशेषज्ञों की मदद ले रही है। दुष्कर्म पीड़िता के राबयरेली में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद एक बार फिर सूबे की सियासत गरमा गई है। विपक्षी दल लगातार सरकार और भाजपा पर हमलावर रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal