उधर रखे थे शहीदों के शव, इधर रंगारंग नृत्य का मजा ले रहे थे नीतीश के मंत्री : लालू प्रसाद यादव

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीद जवान को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि न देने के मामले पर लालू यादव ने पीएम मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने हमला करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है जिसे बीजेपी के संकल्प रैली की पूर्व संध्या कार्यक्रम का बताया है.

लालू यादव ने लिखा, ” एक तरफ़ तिरंगे में लिपटे मां भारती के वीर शहीद सपूतों के पार्थिव शरीर रखे हुए थे दूसरी तरफ़ उनकी शहादत को भूनाने वाली राजनीति के लिए पटना में आयोजित रैली से पूर्व संध्या पर नीतीश और मोदी के मंत्री गरमा गरम कार्यक्रम में रंगारंग नृत्य का आनंद ले रहे थे. इनको शर्म भी नहीं आती.”

एक तरफ़ तिरंगे में लिपटे माँ भारती के वीर शहीद सपूतों के पार्थिव शरीर रखे हुए थे दूसरी तरफ़ उनकी शहादत को भूनाने वाली राजनीति के लिए पटना में आयोजित रैली से पूर्व संध्या पर नीतीश और मोदी के मंत्री गरमा गरम कार्यक्रम में रंगारंग नृत्य का आनंद ले रहे थे। इनको शर्म भी नहीं आती।

इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट किया, ”प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शहीद का जानबुझकर अपमान किया है. पटना में एकतरफ़ चंद क़दम दूर तिरंगे में लिपटा शहीद का पार्थिव शरीर रखा था और दूसरी तरफ़ फूलों से सजे राजनीतिक मंच पर ये फ़र्ज़ी देशभक्त ठहाके लगा शहीदों के नाम पर वोटों की खेती कर रहे थे.”

बता दें कि आतंकियों से मुठभेड़ करते हुए सीआरपीएफ के जवान पिंटू सिंह शहीद हो गए ते. जब उनका पार्थिव शरीर पटना हवाई अड्डे पर पहुंचा तो कोई भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का नेता श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद नहीं था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com