यूपी में रहने वाले कैंडिडेट्स के लिए गवर्मेंट जॉब पाने का एक शानदार अवसर है। यूपी के सिंचाई विभाग ने अनेक पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां जूनियर इंजीनियर के खाली पदों को भरने के लिए हो रही हैं। इन पोस्ट पर आवेदन प्रक्रिया शीघ्र ही आरम्भ हो जाएगी। ये भर्तियां कुल 1904 रिक्त पोस्ट होने जा रही हैं। इन पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। जॉब से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, कैसे करें आवेदन, पदों का विवरण आदि आपको आगे दिया जा रहा है।

पदों का विवरण –
जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 1440 पद
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) – 464 पद
आयु सीमा :
इन पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।
शैक्षणिक योग्यता :
कैंडिडेट्स की शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग तय की गई है।
जेई (सिविल) – सिविल इंजीनियरिग में 03 वर्ष का डिप्लोमा।
जेई (मैकेनिकल) – मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा।
आवेदन कैसे करें:
आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिये किया जाएगा। आवेदक ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर अधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें और ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें। भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
आवेदन शुल्क –
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यू वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 300 रुपये
एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 150 रुपये
दिव्यांगजनों के लिए – 25 रुपये
अधिक जानकारी के आगे दी गई लिंक पर क्लिक करे: http://upsssc.gov.in/Default.aspx
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal