जनता दरबार में पहुंची नन्हीं मायरा ने सीएम से कहा कि मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं। इस पर योगी ने उसका एडमिशन कराने के लिए अफसरों को निर्देश दिए।
राजधानी लखनऊ में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
जनता दरबार में अपनी मां के साथ आई कानपुर की नन्हीं मायरा ने सीएम से भेंट की। उसने मुख्यमंत्री से कहा कि ‘मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं।’ इस पर सीएम ने कहा कि आपका एडमिशन जरूर होगा। उन्होंने अधिकारियों को मायरा का एडमिशन कराने के निर्देश दिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal