उत्तरी मैसिडोनिया में पुलिस ने एक ट्रक में ठूस कर ले जाए जा रहे 94 प्रवासियों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि राजधानी स्कोप्जे से लगभग 110 किलोमीटर दूर देश के दक्षिणपूर्वी शहर राडोविश शहर के पास शनिवार को यह ट्रक पकड़ा गया। ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि ट्रक में सवार प्रवासी सीरिया, अफगानिस्तान, इराक और पाकिस्तान के रहने वाले थे। ये सभी लोग यूनान से आ रहे थे। पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने तक इन्हें एक शेल्टर होम में रखा जाएगा और उसके बाद सभी को वापस यूनान भेज दिया जाएगा।
कोरोना महामारी के चलते यूनान से लगते उत्तरी मैसिडोनिया की सीमा को बंद कर दिया गया था। लेकिन अवैध तरीके से प्रवासियों का आना जारी रहा। ज्यादातर अवैध प्रवासी तुर्की के रास्ते यूनान में घुसते हैं और फिर वहां से अमीर यूरोपीय देशों में चले जाते हैं।