उत्तराखंड में नवाचार उद्यमियों को वित्तीय सहारा देने के लिए स्टार्टअप वेंचर फंड में पैसा लगाने के लिए निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है। टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से उद्योग विभाग को 30 से अधिक निवेशकों से आवेदन मिले है। जल्द ही वेंचर फंड संचालित करने पर फैसला लेगी।
प्रदेश सरकार ने नई स्टार्टअप नीति 2023 में नवाचार उद्यमियों को कारोबार में वित्तीय सहारा देने के लिए 200 करोड़ का वेंचर फंड बनाने का प्रावधान किया है। नए उद्यमियों को कारोबार स्थापित करने के लिए वित्तीय मदद की जरूरत पड़ती है। अभी तक स्टार्टअप इक्विटी शेयर के आधार पर वित्तीय सहयोग के लिए एंजल इंवेस्टर्स के चक्कर काटने पड़ते थे।
इस देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्टार्टअप के लिए अलग से फंड बनाने का निर्णय लिया। उद्योग विभाग ने फंड बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया से निवेशकों से आवेदन मांगे थे। इसमें 30 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन 25 निवेशक ऐसे हैं, जो पैसा लगाने को तैयार है। अब सरकार ने स्क्रूटनी कर फंड के लिए अच्छे निवेशकों का चयन करेगी। जल्द ही स्टार्टअप को इस फंड का लाभ मिलेगी। सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय का कहना है स्टार्टअप के लिए वेंचर फंड स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। कई निवेशकों ने इसमें निवेश करने में रुचि है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal