उत्तराखंड: वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने पेश किया 45,585 करोड़ का बजट...

उत्तराखंड: वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने पेश किया 45,585 करोड़ का बजट…

गुरुवार को वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने उत्तराखंड के लिए गैरसैंण विधानसभा में वर्ष 2018-19 का 45,585 करोड़ का बजट पेश किया। जो कि पिछले वर्ष से 14.08 फीसदी अधिक है। खास बात यह है कि वित्त यह बजट रोटी,कपड़ा और किसानों के लिए विशेष रूप से समर्पित किया गया है।उत्तराखंड: वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने पेश किया 45,585 करोड़ का बजट...

इस दौरान , सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल समेत विपक्ष के भी नेता मौजूद रहे। इस बजट के दौरान उन्होंने भाषण भी पढ़ेंगे। बता दें कि, पिछला बजट करीब 40 हजार करोड़ रुपए रुपए का था।

त्रिवेंद्र सरकार अपने कार्यकाल का दूसरा बजट आज गैंरसैंण विधानसभा सत्र में पेश किया। शून्य राजस्व घाटे के अपने पहले बजट में जहां सरकार ने सत्तारूढ़ भाजपा के अगले पांच साल के विजन को ध्यान में रखा था।

बजट में खास… 

-प्रदेश में ऑर्गेनिक हर्बल स्टेट के लिए 1500 करोड़ के बजट का प्रावधान।

-पर्यटन बढ़ावा के लिए होम स्टे योजना को 15 करोड़ रुपए।

-विधानसभा सचिवालय में विधानसभा स्थापना हेतु धनराशि की व्यवस्था।

-ग़ैरसैंण  में अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना हेतु धनराशि की व्यवस्था।

-मेट्रो रेल निर्माण के लिए 86 करोड़ का प्राविधान।

-कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए राष्ट्रीय क्रेच योजना के तहत 3 करोड़ 25 लाख का प्राविधान।

– आशा कार्यकर्ताओं और ANM के लिए दुर्घटना बीमा योजना।

-भोजन माताओं के लिए वर्दी है तो तीन करोड़ के बजट में व्यवस्था

– राजकीय संस्कृत विद्यालय की स्थापना की जाएगी।

–  ईवीएम के गीत गोदाम के लिए 10 करोड़ के बजट में व्यवस्था।

-250 से अधिक आबादी के गांवों में सड़क व 100 फीसद साक्षरता।

– गैरसैण में अंतरराष्ट्रीय संदीय अध्ययन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान खलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com