मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों तक पर्वतीय जिलों में मौसम बदलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में आज तेज हवाओं और आंधी चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
राजधानी दून में पारा पहुंचा 38 के पार
सप्ताह भर बाद एक बार फिर गर्मी तेवर दिखाने लगी है। शनिवार को राजधानी दून का अधिकतम तापमान चार डिग्री बढ़ोतरी के साथ 38.9 डिग्री दर्ज किया गया। तापमान बढ़ा तो गर्म हवा का दौर शुरू हो गया। इसके चलते राहगीरों व दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पहले सामान्य तापमान में एक-दो डिग्री का इजाफा रिकॉर्ड किया जा रहा था।
तेज धूप होने की वजह से दिन के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने से गर्म हवाओं का दौर भी तेज हो जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal