उत्तराखंड बोर्ड 10वीं एवं 12वीं का परिणाम हुए घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं एवं 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षाफल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड दफ्तर में घोषित किया। हाईस्कूल का परिणाम 93.09 फीसदी तथा इंटर का परिणाम 99.56 फीसदी रहा। इंटरमीडिएट में इस वर्ष एक लाख 21 हजार 705 शामिल हुए। इसमें से एक लाख 21 हजार 171 उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें सम्मान समेत 20 हजार 955 विद्यार्थी पास हए। प्रथम श्रेणी में 63901 पास हुए।

वहीं हाईस्कूल में इस वर्ष कुल एक लाख 47 हजार 725 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। जिसमें से एक लाख 46 हजार 386 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें 23 हजार 688 विद्यार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। पिछली कक्षाओं के परिणाम के आधार पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल जारी किया गया है।

साथ ही इस वर्ष 12वीं में 1.24 लाख और दसवीं में 1.48 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। विशेष बात यह है कि इस वर्ष तकरीबन सभी विद्यार्थियों को पास किया गया है। सीबीएसई 12वीं का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा के बिना 40, 30 और 30 के फॉर्मूले पर बनाए गए परिणाम में देहरादून रीजन के 98.64 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com