उत्तराखंड : बंद हो चुके सरकारी स्कूलों में खोले जाएंगे सेंट्रल स्कूल

कम छात्र संख्या की वजह से बंद हो रहे सरकारी स्कूलों में सेंट्रल स्कूल स्थापित किए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने ब्लॉकवार माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों का रिकॉर्ड जुटाना शुरू कर दिया।

केंद्र सरकार राज्य के हर ब्लॉक में सेंट्रल स्कूल खोलने के लिए सैद्धांतिक सहमति दे चुका है।  उत्तराखंड में कम छात्र संख्या की वजह से करीब 350 स्कूलों का विलय हो चुका है। इन स्कूलों के भवन और जमीन का इस्तेमाल सेंट्रल स्कूल बनाने में किया जा सकता है। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने सभी सीईओ से ऐसे स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है।

सीएम ने दिए हैं निर्देश
अगस्त में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह विषय आया था। तब उन्होंने कहा था कि केंद्र से सेंट्रल स्कूल की मंजूरी मिल चुकी है। उनके निर्देश पर ही सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने विलय वाले और शून्य छात्र वाले स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है।

35 से ज्यादा सेंट्रल स्कूल
राज्य में 35 से ज्यादा सेंट्रल स्कूल हैं। यदि केंद्र हर ब्लॉक के लिए एक एक सेंट्रल स्कूल देती है तो राज्य में अच्छा नेटवर्क बन जाएगा। केंद्रीय संस्थान से यहां शिक्षक और दूसरे संसाधनों की कमी नहीं रहेगी। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com