राज्य के सभी 13 जिलों से 13 महिलाओं का चयन तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए किया जाता है। प्रत्येक विजेता को 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
राज्य भर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के लिए तीलू रौतेली पुरस्कार और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की निदेशक रंजना राजगुरू ने बताया कि योग्य महिलाएं छह जुलाई की शाम पांच बजे तक विभाग की वेबसाइट www.wecduk.in के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।
तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए राज्य के सभी 13 जिलों से 13 महिलाओं का चयन किया जाएगा। प्रत्येक विजेता को 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। यह पुरस्कार शिक्षा, सामाजिक कार्य, रूढ़ीवाद उन्मूलन, मीडिया, खेल, पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को दिया जाता है। इसी तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार के लिए 35 परियोजनाओं का चयन किया जाएगा, जिसके तहत प्रत्येक श्रेष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 51 हजार रुपये की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया और मानदंड
चयन प्रक्रिया में जिला और राज्य स्तर पर गठित समितियां शामिल होंगी। आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे, जिनका सत्यापन संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी और सुपरवाइजर करेंगे। विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिन परियोजनाओं से एक बार चयन हो चुका है, वे अगले दो वर्षों तक आवेदन नहीं कर सकेंगी।
पुरस्कारों का वितरण हर साल की तरह आठ अगस्त को वीरांगना तीलू रौतेली के जन्म दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में किया जाएगा। इन पुरस्कारों के माध्यम से राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान और उत्साहवर्धन किया जाता है। -रेखा आर्या, महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण मंत्री
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
