उज्जैन में 4000 बच्चों ने बनाया भारत का सबसे बड़ा 'मानव नक्शा'...जिसे देखने के लिए

उज्जैन में 4000 बच्चों ने बनाया भारत का सबसे बड़ा ‘मानव नक्शा’…जिसे देखने के लिए

New Delhi: आजादी के 70 साल का जश्न मनाने के लिए उज्जैन में बुधवार को अनूठा आयोजन किया गया। यहां के क्षीरसागर स्टेडियम में चार हज़ार से ज्यादा बच्चों ने एकत्र होकर भारत का सबसे बड़ा ‘मानव नक्शा’ बनाया।उज्जैन में 4000 बच्चों ने बनाया भारत का सबसे बड़ा 'मानव नक्शा'...जिसे देखने के लिएस्कूल जा रही नाबालिग छात्रा की गला काटकार हत्या, मचा हंगामा…

दावा किया गया कि यह दुनिया का सबसे बड़ा ‘मानव नक्शा’ है। ‘यूथ ऑफ इंडिया’ संगठन के इस आयोजन को ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया गया है।

भारत का नक्शा बनाने के लिए सभी बच्चे हाथों में तिरंगा लिए स्टेडियम में जुटे, तो ये दृश्य देखने लायक था। ‘यूथ ऑफ इंडिया’ की ओर से ‘मिशन तिरंगा’ के तहत 15 अगस्त को घर-घर पर तिरंगा लहराने की शपथ भी दिलाई गई। मालूम हो कि संगठन की ओर से उज्जैन में इस उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है।

आयोजकों के मुताबिक उज्जैन में बुधवार को बना मानव नक्शा वर्ल्ड रिकॉर्ड है और इससे पहले सबसे बड़ा मानव नक्शा बनाने का रिकॉर्ड सऊदी अरब में बना था, जहां 600 बच्चों ने हिस्सा लिया था। इस समारोह में गोल्डन बुक के एशिया हेड डॉ। मनीष बिश्नोई भी मौजूद रहे। उन्होंने यूथ ऑफ इंडिया संगठन को बुक की ओर से वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा।

इस मौके पर जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। ‘यूथ ऑफ इंडिया’ ने बीते साल शहर में 65 हजार तिरंगे लगाए थे। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर एक लाख तिरंगे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com