उज्जैन में आकाशवाणी स्टूडियो की स्थापना को लेकर केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे मालवा अंचल के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। स्टूडियो से क्षेत्रीय कलाकारों को मंच मिलेगा और सरकारी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचेगी।
उज्जैन में आकाशवाणी स्टूडियो सेटअप स्थापित करने के भारत सरकार के निर्णय को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। शुक्रवार शाम समत्व भवन में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने मुख्यमंत्री को स्वीकृति पत्र सौंपा। यह पत्र केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन की ओर से प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मालवा अंचल की समृद्ध कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए यह स्टूडियो अत्यंत आवश्यक था।
उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को उन्होंने स्वयं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. मुरुगन से मिलकर उज्जैन में स्टूडियो स्थापना का अनुरोध किया था, जिसे केंद्र सरकार ने शीघ्रता से स्वीकृति दी है। जब तक स्थायी स्टूडियो स्थापित नहीं हो जाता, तब तक आकाशवाणी इंदौर से सप्ताह में छह दिन अल्पकालिक प्रसारण किया जाएगा।
डॉ. यादव ने कहा कि सिंहस्थ 2028 की दृष्टि से यह स्टूडियो मीडिया विस्तार की दिशा में बड़ा कदम है। इससे न केवल क्षेत्रीय कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि केंद्र व राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी सुदूर ग्रामीण अंचलों तक पहुंचेगी। यह स्टेशन सामुदायिक रेडियो नेटवर्क विस्तार में भी सहायक होगा। इस अवसर पर जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े भी उपस्थित थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal