उज्जैन: फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से डेब्यू कर रहे वीर पहाड़िया ने किए महाकाल के दर्शन

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में अभिनेता वीर पहाड़िया का डेब्यू चर्चा में है। वीर स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सारा अली खान उनकी पत्नी का किरदार निभाएंगी। फिल्म के प्रमोशन के बीच वीर ने उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजन कर फिल्म की सफलता की कामना की।

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार के अलावा जिस सितारे की जमकर तारीफ हो रही है वो कोई और नहीं वीर पहाड़िया हैं। 30 साल के वीर की ये डेब्यू फिल्म है, जिसमें वो स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या के रोल में हैं। फिल्म में उनकी वाइफ का किरदार सारा अली खान निभाएंगी।

अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में वीर काफी बिजी हैं। कुछ दिन पहले वे ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में नजर आए थे। आज वे विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन वह पूजन अर्चन कर इस फिल्म की सफलता की कामना करने आए।

महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि अभिनेता वीर पहारिया ने आज श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। उसके बाद पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी ने पूजन अर्चन सम्पन्न करवाया। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अभिषेक शर्मा द्वारा अभिनेता पहारिया का स्वागत-सम्मान किया गया।

यह सम्मान की बात है कि मैं ऐसी भूमिका निभा रहा हूं
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद वीर ने बताया कि ‘एयर फोर्स अधिकारी के रूप में डेब्यू करना और वह भी एक फिल्म में जो गणतंत्र दिवस पर रिलीज हो, यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। यह सम्मान की बात है कि मैं ऐसी भूमिका निभा रहा हूं, जो हमारे असली नायकों के साहस और बलिदानों को दिखाती है। अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करना इस एक्सपीरियंस को और खास बनाता है।

कौन हैं वीर पहारिया
वीर पहारिया बिजनेसमैन संजय पहारिया और स्मृति संजय शिंदे के बेटे हैं। इनके नाना महाराष्ट्र के पूर्व सीएम रहे हैं। वीर और शिखर की मां स्मृति, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं। वीर और शिखर के पिता संजय पहाड़िया बिजनेस टाइकून हैं। वहीं, मां स्मृति संजय शिंदे प्रोड्यूसर हैं। वे सोबो फिल्म्स की मालकिन हैं। संजय और स्मृति काफी वक्त पहले ही अलग हो गए थे, हालांकि वीर की परवरिश इन्होंने मिलकर की। वीर ने शुरुआती पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की। इसके बाद वीर ने आगे की पढ़ाई दुबई से पूरी की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com