बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया से कहा, आज मैं जो कुछ भी हूं, वह बाबा महाकाल के आशीर्वाद से हूं। मैं पूरे परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने आया हूं।
भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान बुधवार को सपरिवार श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान वे लगभग दो घंटे तक बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए और जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया। भस्म आरती के बाद उन्होंने बाबा महाकाल के श्रीचरणों में शीश नवाकर उनका आशीर्वाद लिया।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से पूजन-अर्चन करवाने वाले पुजारी पंडित यश गुरु ने बताया कि चिराग पासवान अपने पूरे परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे। वे बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं और समय-समय पर महाकाल के दरबार में आते रहते हैं। आज सुबह भी उन्होंने भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लिया। इस दौरान वे बाबा की भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने सामान्य श्रद्धालु की तरह धोती और गले में लाल रंग का चोला पहना था। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरपी गहलोत और आशीष दुबे द्वारा चिराग पासवान का सम्मान किया गया।
प्रधानमंत्री का सपना करना चाहता हूं पूरा
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया से कहा, आज मैं जो कुछ भी हूं, वह बाबा महाकाल के आशीर्वाद से हूं। मैं अपने पूरे परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने आया हूं। वैसे तो बाबा महाकाल ने मुझे सब कुछ दिया है, लेकिन आज मैंने उनसे यह आशीर्वाद लिया है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा कर सकूं।”
जानिए कौन हैं चिराग पासवान
चिराग कुमार पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख नेता हैं। वे बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। उनके पिता रामविलास पासवान भी बड़े राजनेता थे।