अमेरिका ईरान पर हमला करने की योजना बना रहा है। अमेरिकी अधिकारी राष्ट्रपति ट्रम्प की धमकियों को लागू करने और ईरान में संभावित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने पर चर्चा जारी है।
अमेरिकी सरकार ईरान पर हमला करने की योजना बना रही है। अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि ईरान के खिलाफ राष्ट्रपति ट्रम्प ने जो धमकियां दी हैं, उन्हें कैसे लागू किया जाए।
इसके लिए अमेरिकी अधिकारी यह योजना बना रहे हैं कि ईरान में किन जगहों को निशाना बनाया जा सकता है। इसके तहत ईरान के कई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए जा सकते हैं। लेकिन अभी इन बातों को लेकर कोई आम सहमति नहीं बनी है।
अमेरिकी अखबार में छपी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि अमेरिका ने इसके लिए अभी तक कोई सैन्य हथियार या जवान तैनात नहीं किए हैं। अमेरिका के योजना बनाने का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि वो हमला करेगा।
अमेरिका मदद के लिए तैयार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप लगातार ईरान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में कर रहे लोगों के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘ईरान शायद पहले कभी न देखी गई आजादी की ओर देख रहा है। अमेरिका मदद के लिए तैयार है।’
ईरान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
शनिवार, 10 जनवरी को सरकार की तरफ से बयानबाजी तेज हुई। ईरान के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद मोवाहेदी आजाद ने चेतावनी दी कि विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने वाले किसी भी व्यक्ति को ईश्वर का शत्रु माना जाएगा और उसे मृत्युदंड भुगतना पड़ सकता है।
अमेरिका की चेतावनियों के बावजूद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने तत्काल कार्रवाई करने की बात कही है। ईरान के सरकारी टेलीविजन पर बताया गया कि दंगाइयों की मदद करने वालों पर भी यही आरोप लगाया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal