आसाराम बापू के खिलाफ लंबे समय से चल रहे मनी लांड्रिंग के मामले में पर्याप्त कार्रवाई न करने पर ट्रिब्यूनल के जज ने जांच एजेंसी ईडी की जमकर खिंचाई की। जज ने प्रवर्तन निदेशालय की कार्यप्रणाली पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाईक के मामले में ईडी जिस तरह तेजी से कार्रवाई करके उनकी अवैध संपत्तियों को अटैच करती है वो रफ्तार कथित बाबा आसाराम बापू के खिलाफ चल रहे सैकडों करोड़ के मामलों में नहीं दिखाई देती।
आसाराम के खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामले में सुनवाई कर रहे जज मनमोहन सिंह इस बात से आश्चर्यचकित दिखे कि कथित बाबाओं के मामले में कार्रवाई करने में काफी सुस्ती बरतता है जबकि जाकिर नाईक के मामले में उसकी कार्यप्रणाली काफी तेज है।
ईडी के इस दोहरे रवैये पर जज की यह कठोर टिप्पणी तब आई जब उन्हें पता चला कि आतंकवाद की शिक्षा देने के आरोप में देश से बाहर चल रहे जाकिर नाईक की कई संपत्तियों को ईडी ने मनी लांड्रिंग के मामले में अटैच कर लिया है। बता दें कि जज मनमोहन सिंह प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के अपीलीय ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष हैं।