इस स्पेशल क्लब में शामिल हुए बुमराह

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार को विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में सफल वापसी की। लंबे आराम के बाद टीम इंडिया में लौटे बुमराह ने 3 विकेट लेकर स्पेशल क्लब में प्रवेश कर लिया।

बुमराह इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन के बाद भारत के दूसरे गेंदबाज बने। इस मैच से पहले 25 वर्षीय बुमराह ने 40 मैचों में 48 विकेट लिए थे। उन्हें अश्विन के क्लब में शामिल होने के लिए 2 विकेट चाहिए थे। अश्विन ने 46 मैचों में 22.94 की औसत से 52 विकेट झटके हैं। पहले टी20 मैच के बाद बुमराह के नाम 41 टी20 मैचों में 19.58 की औसत से 51 विकेट हो चुके हैं। वे अब बेंगलुरु में 2 विकेट लेकर भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज बनने उतरेंगे।

विशाखापत्तनम में बुमराह का कहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में बुमराह को गेंदबाजी करते देख ऐसा लगा ही नहीं कि उन्होंने आराम के बाद वापसी की है। बुमराह ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच को एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद उन्होंने पारी के 19वें ओवर में मेहमान टीम को लगातार दो गेंदों पर दो झटके देकर मैच का पलड़ा अपनी टीम की तरफ मोड़ा।

उन्होंने पीटर हैंड्सकॉम्ब को विकेटकीपर धोनी के हाथों झिलवाते हुए इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 50 विकेट पूरे किए। उन्होंने इसके बाद अगली गेंद यॉर्कर डाली जिस पर नाथन कोल्टर नाइल बोल्ड हुए। बुमराह ने 16 रनों पर 3 विकेट लेते हुए अपनी टीम को जीत की स्थिति में ला दिया था लेकिन उमेश यादव के अंतिम ओवर में पुछल्ले बल्लेबाजों ने 14 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को यादगार जीत दिला दी।

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है जिन्होंने 99 मैचों में 24.44 की औसत से 98 विकेट हासिल किए थे। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (70 मैचों में 94 विकेट) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (72 मैचों में 88 विकेट) इस सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है।

बुमराह ने जनवरी 2016 में भारत की तरफ से इंटरनेशनल टी20 डेब्यू किया था। वे अभी तक 10 टेस्ट, 44 वनडे और 41 टी20 मैचों में कुल 178 शिकार कर चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com